बड़वानी: शिक्षा सामग्री क्रय में अनियमितता की शिकायतें बढ़ीं, कलेक्टर ने जांच दल गठित किया, 15 दिन में रिपोर्ट तलब
वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गई सामग्री खरीद की पूरी प्रक्रिया की होगी जांच, कलेक्टर ने गंभीरता से लिया मामला

बड़वानी जिला शिक्षा केंद्र में सामग्री खरीद को लेकर उठ रही शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर जयति सिंह ने शनिवार को एक जांच दल गठित किया है। यह दल सामग्री क्रय प्रक्रिया की पूरी समीक्षा करेगा और 15 दिन के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगा। प्रशासन के अनुसार शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं, जिनमें क्रय प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर गंभीर आरोप दर्ज किए गए थे।
कलेक्टर के कार्यालय को मिली शिकायतों के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से वर्तमान तक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा की गई सामग्री खरीद में कई अनियमितताओं की आशंका जताई गई थी। इसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण खरीद प्रक्रिया का दस्तावेजी परीक्षण करवाने का निर्णय लिया। शिकायतों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने यह कदम तत्काल प्रभाव से उठाया है।
दो वरिष्ठ अधिकारी होंगे जांच दल में शामिल
जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को जांच दल में नियुक्त किया है। गठित दल में अपर कलेक्टर केके मालवीय और जिला कोषालय अधिकारी जेसी वर्मा को सदस्य बनाया गया है। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खरीद से जुड़े सभी प्रपत्र, बिल, स्वीकृतियां और प्रक्रिया का विस्तृत अध्ययन कर निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
जांच दल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला शिक्षा केंद्र बड़वानी द्वारा की गई सामग्री खरीद की पूरी प्रक्रिया का परीक्षण करते हुए तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करे। कलेक्टर ने कहा है कि रिपोर्ट में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर इस जांच को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।



