सेंधवा में पेयजल को लेकर अलर्ट मोड में नगर पालिका, पेयजल व्यवस्था पर कड़ी निगरानी, टंकियों से पाइपलाइन तक जांच के निर्देश
इंदौर की घटना के बाद सेंधवा नगर में शुद्ध और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की पहल

सेंधवा। रमन बोरखड़े। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से मौत और बीमारी की घटना के बाद सेंधवा नगर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है। नगर पालिका द्वारा जांच, निगरानी, हेल्पलाइन और सुधार कार्य शुरू किए गए हैं।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के सेवन से मौत और बड़ी संख्या में नागरिकों के बीमार होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सेंधवा नगर पालिका परिषद अलर्ट मोड में आ गई है। इस घटना से सबक लेते हुए नगर में पेयजल व्यवस्था को लेकर तत्काल कदम उठाए गए हैं। नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी के निर्देश पर सेंधवा नगर की संपूर्ण पेयजल व्यवस्था की गहन समीक्षा कराई गई।
टंकियों, पाइपलाइन और लीकेज की जांच
सीएमओ के निर्देशानुसार नगर में स्थित सभी पेयजल सप्लाई टंकियों की जांच, पाइपलाइन नेटवर्क का निरीक्षण तथा लीकेज पाइपलाइनों की पहचान कर सुधार कार्य प्रारंभ किया गया है। जलप्रदाय से जुड़े कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में दूषित जल की आपूर्ति न हो। साथ ही नियमित रूप से क्लोरीनेशन, सफाई और जल परीक्षण की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हेल्पलाइन और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
नगरवासियों की सुविधा और त्वरित शिकायत निवारण के लिए पेयजल हेल्पलाइन नंबर 919993294111 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन पर नागरिक जल की गुणवत्ता, सप्लाई में गड़बड़ी या पाइपलाइन लीकेज की सूचना दे सकते हैं। शिकायतों के त्वरित निराकरण और निगरानी के लिए नोडल अधिकारी विशाल जोशी और सहायक में कादिर मंसूरी की नियुक्ति की गई है, जो सीधे तौर पर शिकायतों की मॉनिटरिंग करेंगे।

बावड़ी के पानी को पीने से परहेज की सलाह
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पेयजल आपूर्ति के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। उपयंत्री सचिन अलुने ने स्पष्ट किया कि नगर में पानी की आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से की जाती है। मल्हार बाग की अति प्राचीन बावड़ी का पानी पीने योग्य नहीं है, इसलिए इसका उपयोग पीने में न किया जाए। यह पानी केवल साफ-सफाई और कपड़े धोने के उपयोग में लिया जा सकता है।




