इंदौर कलेक्टर का बड़ा निर्देश — प्रतिबंधित कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी एफआईआर, भेजेंगे जेल
कलेक्टर शिवम वर्मा ने फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट और सीएमएचओ को दिए सख्त निर्देश — शहर में दवा दुकानों और डॉक्टरों पर निगरानी तेज

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट पर है। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि कोई भी डॉक्टर प्रतिबंधित सिरप लिखेगा तो उस पर एफआईआर कर जेल भेजा जाएगा। जिलेभर में दवा दुकानों और अस्पतालों की सख्त जांच शुरू हो गई है।
कलेक्टर ने जारी किए सख्त निर्देश
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जहरीले कफ सिरप के मामले में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी डॉक्टर ने प्रतिबंधित ड्रग्स वाली कफ सिरप लिखी तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने सीएमएचओ और फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट को दवा बाजार, मेडिकल स्टोर और शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिक्री पर निगरानी और जांच अभियान
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि जिस जहरीले कफ सिरप से छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत हुई, वह इंदौर में सप्लाई नहीं हुई थी। फिर भी जिले में अभियान चलाकर दवा दुकानों की जांच की जा रही है। सभी ड्रग कंट्रोलर को फील्ड में रहकर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को पूरी तरह रोका जा सके।
प्रतिबंधित सिरप पर पूरी तरह रोक
कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई डॉक्टर यह दवा लिखता है या कोई केमिस्ट इसे बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रतिबंधित सिरप की बिक्री रोकने के लिए प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो शहरभर में लगातार जांच और निगरानी कर रही है।



