सेंधवा में ‘एक शाम पुलिस के नाम’ कार्यक्रम आयोजित, 30 पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
सबरंग संस्था ने थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन सहित पूरी टीम का सम्मान किया

सेंधवा। नगर की सामाजिक संस्था सबरंग द्वारा पुलिस बल के योगदान को समर्पित ‘एक शाम पुलिस के नाम’ सम्मान समारोह का आयोजन शहर के रोनक हॉल में किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन सहित 30 पुलिसकर्मियों को शाल, श्रीफल और ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया।
सबरंग संस्था ने दिया सम्मान
सबरंग संस्था द्वारा सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। उनके साथ उपनिरीक्षक संतोष पाटीदार, स्वदेश कुमरावत, अजमेर सिंह अलावा, टी.आर. धारसे, प्रधान आरक्षक चालक राकेश रघुवंशी, तथा आरक्षक रेवाराम अछाले, श्याम मिश्रा, गणेश चौहान, अमर कनौजे, संतोष भाबर, नीरज डांगरे, सावन पाटीदार, विशाल पाटिल और हेमंत यशिकर (नगर सुरक्षा समिति) का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सबरंग संस्था के मनोज पालीवाल, राधेश्याम शर्मा, अंकित गोयल, मिरा नवराम, कमल शिंदे, मंजुली गंगावासी, सूपडू जाधव, भरत बुद्धदेव और भगवान गायकवाड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।

देशभक्ति गीतों से गूंजा समारोह
कार्यक्रम संचालन अनीस शेख ने किया, जिन्होंने देशभक्ति गीतों से माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ फिल्मी क्विज़ का आयोजन भी किया, जिसमें सही उत्तर देने वालों को गिफ्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ. एम.के. जैन, शिक्षिका ममता गुले और भजन गायक ओजस शर्मा को भी समाजसेवा एवं नशामुक्ति अभियान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने अपने उद्बोधन में सबरंग संस्था के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “पुलिस और समाज के बीच सहयोग की भावना ऐसे आयोजनों से और मजबूत होती है।”



