सेंधवा में भव्य इस्तेमाई शादी समारोह, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आए 25 जोड़े बने हमसफर, सेंधवा में नौजवान मुस्लिम मदद कमेटी की पहल, नवविवाहित जोड़ों को मिले 100 से अधिक तोहफे
आठवें इस्तेमाई शादी समारोह में 25 जोड़ों का निकाह, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने दी शुभकामनाएं।

सेंधवा में नौजवान मुस्लिम मदद कमेटी द्वारा आयोजित आठवें इस्तेमाई शादी समारोह में 25 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। समारोह में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बड़वानी जिले से आए जोड़े शामिल हुए। नवविवाहितों को गृहस्थी की शुरुआत के लिए जरूरी सामान और उपहार प्रदान किए गए।
सेंधवा में आज सामाजिक सौहार्द और परस्पर सहयोग की मिसाल देखने को मिली। नौजवान मुस्लिम मदद कमेटी द्वारा आयोजित भव्य इस्तेमाई शादी समारोह में 25 जोड़ों ने निकाह पढ़कर नई जिंदगी की शुरुआत की। आयोजन में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कमेटी के जुनेद चौहान ने बताया कि यह आयोजन लगातार पिछले आठ वर्षों से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को विवाह में सहयोग प्रदान करना है।

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जोड़ों ने पढ़ा निकाह
इस बार के आयोजन में मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी जोड़े शामिल हुए। कमेटी की ओर से नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी की शुरुआत के लिए जरूरी सामान और 100 से अधिक उपहार दिए गए। समारोह में जिलेभर से आए समाजसेवियों, धर्मगुरुओं और नागरिकों ने उपस्थित रहकर इस पहल की सराहना की।

जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में विधायक मोंटू सोलंकी, पूर्व विधायक गारसीलाल रावत, पोलाल खरटे और जिला मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को नेक दुआएं दीं और कमेटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। यह नौजवान मुस्लिम मदद कमेटी की आठवीं इस्तेमाई शादी थी, जिसने समाज में एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।
सफल आयोजन में संस्था के डॉक्टर जाकिर शेख,डॉक्टर शाकिर शेख,अभिवक्ता साजिद हुसैन,अभिवक्ता जावेद शेख,जुनैद चौहान,सरफराज पटेल,जफर शेख, नूरू शेख,मुनाफ कच्छी, राशिद मंसूरी,मोहसिन लोहार,रियाज़ शेख,जुनैद अली,मोहिद खान,इनायत अली,मोईन खान,मोहसिन शेख, आवेश खान सहित अन्य का योगदान रहा।




