कसरावद: कपास के खेत में मिला तेंदुए का शव, शिकार की आशंका से मचा हड़कंप
एक महीने में कसरावद क्षेत्र में तेंदुए की मौत का दूसरा मामला, वन विभाग ने जांच तेज की।

खरगोन, दिनेश गीते। कसरावद वन परिक्षेत्र के अदलपुरा-चिचली रोड पर गुरुवार सुबह एक मृत तेंदुआ मिला। शव पुराना होने के कारण शिकार की आशंका जताई गई है। वन विभाग ने क्षेत्र को सील कर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को जांच के लिए बुलाया है।
खरगोन जिले के कसरावद वन परिक्षेत्र में गुरुवार सुबह अदलपुरा-चिचली मार्ग पर एक मृत तेंदुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वन्यप्राणी का शव कपास के खेत की मेड़ पर पाया गया। शव पुराना होने से उसके शिकार की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों और पशु चरवाहों ने शव देखने के बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर कसरावद वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वन विभाग ने किया क्षेत्र सील, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र को लाल रिबन लगाकर सील कर दिया और आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और साक्ष्य जुटा रहे हैं। इंदौर से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
एक महीने में दूसरा मामला
कसरावद वन परिक्षेत्र में यह एक महीने के भीतर तेंदुए की मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले पीपलगोन रोड पर सामेडा फाटा के पास एक तेंदुआ शावक मृत पाया गया था। उस समय वन विभाग ने उसे सड़क दुर्घटना मानते हुए अंत्येष्टि कर दी थी। लगातार हो रही घटनाओं से वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठ रहे हैं।




