“130 KM की रफ्तार में नाचते हुए दोस्त, ग्वालियर हादसे में पांच की मौत”
ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से पहले की वीडियो में वे तेज रफ्तार से गाना गाते हुए मस्ती कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्वालियर में रविवार की अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। यह हादसा ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिकरौदा चौराहा के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए और पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पांचों युवक कार में गाना बजाते हुए मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में वे तेज रफ्तार से कार चला रहे थे और नाच-गाकर मस्ती में डूबे हुए थे। यह वीडियो युवकों ने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो अब हादसे के कुछ मिनट बाद सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय फॉर्च्यूनर की रफ्तार 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच थी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवकों की जान चली गई। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर यह अनुमान लगाया है।
इस हादसे के बाद प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।