खंडवा। कड़ाके की सर्दी में पंधाना विधायक छाया मोरे का संजीदगी भरा कदम,जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर, बच्चों के साथ किया भोजन ,24 गीजर की दी सौगात

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पंधाना विधायक छाया मोरे ने स्कूली बच्चों के लिए बेहतर इंतजाम किया है जिसमें ठंड से निजात के लिए नवोदय विद्यालय के बच्चों को 24गीजर की सौगात दे दी है।
दरअसल गुरुवार दोपहर पंधाना विधायक छाया मोरे जवाहर नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना साथ ही विधायक मोरे ने बच्चों के साथ भोजन किया और उनसे संवाद के दौरान यह जानकारी सामने आई कि कड़ाके की सर्दी में भी छात्रों को ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा है, क्योंकि हॉस्टलों में गर्म पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक मोरे ने मौके पर ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मोबाइल पर चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया। बातचीत के बाद कलेक्टर गुप्ता ने तुरंत निर्देश जारी किए और नवोदय विद्यालय के लिए 50-50 लीटर क्षमता वाले 24 गीजर भेजने की स्वीकृति संबंधित प्राचार्य को प्रदान की।विधायक मोरे ने विद्यालय प्रबंधन को अन्य बेसिक सुविधाओं के सुधार के लिए भी निर्देशित किया, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर अध्ययन वातावरण मिल सके।




