पानसेमल में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम, विधायक बोले- बेटियों को नई दिशा देने का प्रयास
विधायक श्याम बर्डे ने विद्यार्थियों को साइकिल सौंपते हुए कहा- यह पहल शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूत करती है।

पानसेमल के शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ना, उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाना और विशेष रूप से बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
शनिवार को विकासखंड पानसेमल के शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय पानसेमल में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानसेमल विधायक श्याम बर्डे उपस्थित हुए। विधायक, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि यह सार्थक पहल छात्र-छात्राओं को विद्यालय से जोड़ने, उनकी दैनिक यात्रा को सुरक्षित बनाने और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से बेटियों के लिए यह साइकिल मात्र विद्यालय पहुँचने का साधन नहीं, बल्कि उनके सपनों को नई दिशा देने वाली उड़ान है।

शिक्षा और बेटियों को सशक्त करने पर फोकस
विधायक ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री क्त डवींद ल्ंकंअ के नेतृत्व में शिक्षा विस्तार, बेटी सशक्तीकरण और समान अवसर जैसी पहलें “नए भारत की नई पहचान” को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संकल्प हैकृ हर बच्चा पढ़े, आगे बढ़े और प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।
अतिथियों की उपस्थिति और कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम में जिला महामंत्री सचिन चौहान, जगदीश भंडारी, जनपद सदस्य किशोर वारूडे, वरिष्ठ नेता गोविन्द जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान, हितेश हरसोला, प्रकाश जोशी, अजमल राठौड़, पार्षद महेश गोले, मनोहर माली सहित प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम विद्यार्थियों के उत्साह और विद्यालय प्रबंधन के आभार प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।




