सेंधवा शहर में युवक ने खाया सल्फास, उपचार के दौरान मौत; सुसाइड नोट नहीं मिला
बस स्टैंड क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिले युवक की उपचार के दौरान मौत, पुलिस मर्ग दर्ज कर जांच में जुटी।

सेंधवा के नया बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सल्फास सेवन की जानकारी मिलने पर मर्ग कायम कर तथ्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
सेंधवा शहर के नया बस स्टैंड क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक सल्फास की गोलियां खाने से गंभीर हालत में मिला। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की औपचारिकताएं पूरी की। युवक को परिजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल सेंधवा ले गए, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल भी लेकर गए।
उपचार के दौरान हुई मौत
जांच अधिकारी एसआई संतोष पाटीदार ने बताया कि नया बस स्टैंड क्षेत्र निवासी मोहसिन पिता इदरीश मकरानी शुक्रवार रात करीब 10 बजे बेहोश मिले थे। निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट नहीं मिला
परिजनों के अनुसार युवक ने सल्फास की गोलियां खाई थीं। परिवार ने बताया कि किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा।



