इंदौर: पतंग की डोर से नाबालिग की मौत, बाइक से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा
बायपास के पास तेज रफ्तार में आई पतंग की चाइना डोर गर्दन में उलझी, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।

इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में बायपास के पास चाइना डोर की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई। किशोर दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी पतंग की डोर गर्दन में उलझ गई और गंभीर चोट लगने से उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।
इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में रविवार को बायपास के पास हुए हादसे में नाबालिग की चाइना डोर से गर्दन कटने पर मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
घटना कैसे हुई
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, गुलशन, 16 वर्ष, पुत्र रामकिशन, निवासी ओमेक्स सिटी, अपने भाई अरुण, दोस्तों विशाल और कृष्णा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पतंग की डोर बाइक के सामने आ गई, जो गुलशन की गर्दन में उलझकर गहरी चोट का कारण बनी। अरुण, विशाल और कृष्णा ने भी डोर पकड़ने की कोशिश की, जिससे उनके हाथ में चोटें आईं।
गुलशन मूल रूप से ठीकरी अशोक नगर का रहने वाला था। उसके पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। परिवार में उसकी मां और भाई अरुण हैं। गुलशन 8वीं कक्षा में पढ़ता था और पढ़ाई के साथ छोटे-मोटे काम भी करता था।
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोस्तों ने बताया कि सभी सुबह रालामंडल घूमने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।



