ग्राम चाटली की आदिवासी परिवार की बेटी नीलम सेनानी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रथम प्रयास में ही रचा इतिहास

सेंधवा। ग्राम चाटली की आदिवासी बेटी नीलम सेनानी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर प्रथम प्रयास में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। नीलम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कस्तूरबा आश्रम विद्यालय, वरला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल आदर्श विद्यालय छात्रावास, कुक्षी में अध्ययन किया।
उच्च शिक्षा के लिए नीलम ने सेंधवा से बीएससी और एमएससी (केमिस्ट्री) की डिग्री पूरी की। कठिन परिश्रम के बल पर उन्होंने पहले ही प्रयास में सीट प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर पद हासिल किया।
नीलम के पिता श्री राजेंद्र सेनानी, जो खडकिया निवाली ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं, तथा माता नरवा बाई, जो किसान हैं, ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
नीलम के चयन पर चाटली विद्यालय के शिक्षक श्री मनोज मराठे, बसंती चौहान, चंपालाल,कनौजे बंशीलाल लाल नरगावे विकास नागराज प्राचार्य शारदा जाधव गुच्छा ब्रहमणेसुशीला सेनानी, साथ ही प्रोफेसर महेश बावीस्कर ने भी बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।



