सेंधवा: पुराना एबी रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानों का सामान जब्त
यातायात सुधार के उद्देश्य से नपा और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बार-बार चेतावनी के बाद हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण।

पुराना एबी रोड पर शुक्रवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। गुरुद्वारा चौराहा से नया बस स्टैंड तक दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया गया और कुछ सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई का उद्देश्य यातायात व्यवस्था में सुधार करना था।
सेंधवा के पुराना एबी रोड पर शुक्रवार को नगर पालिका और शहर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र के दुकानदारों में हलचल मच गई। अमले ने गुरुद्वारा चौराहा से नया बस स्टैंड चौराहे तक दुकानों के बाहर रखे सामान, ठेले और अन्य सामग्री को हटाने की प्रक्रिया लागू की। कई दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ स्थानों पर नगर पालिका द्वारा सामग्री जब्त की गई। इस क्षेत्र में लंबे समय से अस्थाई अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था।

वाहन हटाने के निर्देश
नया बस स्टैंड चौराहे पर बैंक और निजी होटल के सामने खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा दिए गए। इस क्षेत्र में अनियमित पार्किंग से सड़क पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति बनने की शिकायतें मिल रही थीं। कार्रवाई का उद्देश्य मुख्य मार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है।

नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से पुराना एबी रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। दुकानदारों को समझाइश दी गई है कि वे दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात में बाधा उत्पन्न न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, और यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले भी शहर थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के दुकानदारों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई थी।




