सेंधवा: यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य अधिकारों और शासकीय योजनाओं पर नागरिकों को दी गई जानकारी

सेंधवा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, महेन्द्र कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी के मार्गदर्शन में तथा आदेश कुमार मालवीय, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के निर्देशन में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे–2025 के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह शिविर वीर बलिदानी खाज्या बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा में आयोजित हुआ। शिविर में शुभम मोदी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सेंधवा, नरेन्द्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अभिभाषक संघ सेंधवा, ओमकार कनेल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सेंधवा उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शुभम मोदी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सेंधवा ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं एवं संवैधानिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में शुभम मोदी ने कहा कि अनेक छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और वे अपने-अपने गांवों में रहने वाले लोगों को शासन की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दें तथा किसी भी समस्या की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र जाकर जानकारी प्राप्त करें। अभिभाषक संघ सेंधवा के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के उद्देश्य और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सेंधवा ओमकार कनेल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, अस्पतालों में होने वाली जांच, उपचार तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता और योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रिंस शर्मा, एडवोकेट, कॉलेज के प्राचार्य वास्कले, प्राध्यापक जितेश्वर खरते, प्रो. अरुण सेनानी, प्रो. राहुल सूर्यवंशी, प्रो. नावड़े, पीएलवी कानसिंह कनोजे सहित अन्य कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जितेश्वर खरते ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. अरुण सेनानी द्वारा किया गया।




