खरगोन-बड़वानी
उमरा यात्रा से सकुशल लौटे समाजसेवी शरीफ मंसूरी का हुआ भव्य स्वागत

बड़वानी के निकट ग्राम बोरलाई के समाजसेवी एवं मुस्लिम समाज के सम्मानित सदस्य श्री शरीफ मंसूरी अपने परिवार के साथ एक माह की पवित्र उमरा यात्रा पूर्ण कर सकुशल अपने ग्राम लौट आए। उनके गृह ग्राम आगमन पर शहर के वरिष्ठ नागरिक श्री अजीज मंसूरी द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अगवानी की गई।
उमरा यात्रा के दौरान श्री मंसूरी एवं उनके परिवार ने पवित्र शहर मक्का-मदीना के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन किए तथा अपने वतन, गांव एवं शहर की तरक्की, अमन-चैन और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए दुआएं कीं। उन्होंने समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी सम्मान बना रहे—ऐसी ईश्वर से कामना की।
श्री शरीफ मंसूरी के गृह ग्राम लौटने पर ग्रामवासियों द्वारा भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर सामाजिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण और भाईचारे का संदेश देखने को मिलता है



