बड़वानी। सांसद खेल महोत्सव में सपना धनगर ने जिला स्तर पर हासिल की सफलता

बड़वानी। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय, पाटी की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सपना धनगर ने कुर्सी दौड़ खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि के लिए सपना धनगर को राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा अजजा मोर्चा एवं बड़वानी-खरगोन लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 11,000 रुपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सपना धनगर महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं में से एक हैं और यह उपलब्धि उनके परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मंशाराम बघेल ने इस उपलब्धि को संस्था के लिए गौरव का क्षण बताया, वहीं प्रो. दिनेश ब्राह्मणे ने महाविद्यालय की क्रीड़ा गतिविधियों का उल्लेख करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य के नियोजन के लिए प्रेरणादायक बताया।
इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अंजूबाला जाधव को भी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सफलता पर प्रो. जया न्यावत, डॉ. भारत सिंह चौहान, प्रो. राजू ओसारी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।



