खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

भीकनगांव-; 6 माह बाद भी नियुक्ति नहीं! नन्हे बच्चे देख रहे कार्यकर्ता की राह!

मामला ग्राम बोरूठ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति का ....

भीकनगांव। दिनेश गीते। मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित ग्राम बोरूठ के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक -2 में कार्यकर्ता का पद विगत एक वर्ष से रिक्त हैं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जुलाई 2025 में इस केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद की प्रतिपूर्ति हेतु माह जुलाई 2025 में पात्र महिला आवेदिकाओं से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक -2 बोरूठ में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु कुल 8 महिला आवेदिकाओं ने आनलाइन आवेदन किया था।

एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा आनलाइन दस्तावेजों तथा दिशानिर्दशों के आधार पर आवेदिकाओं की मेरिट सूची प्रकाशित की थी। प्रकाशित मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर श्रीमति रिनुबाई पति करण जमरे तथा द्वितीय स्थान पर श्रीमति सपना पति रोशन मामले का चयन कर सूची प्रकाशित की थी। इस चयनित सुची हेतु आवेदिकाओं से दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए थे ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हो सके। प्रकाशित मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त ग्राम बोरूठ निवासी आवेदिका श्रीमति सपना पति रोशन जामले ने प्रथम स्थान प्राप्त आवेदिका श्रीमति रिनुबाई पति करण जमरे के संबंध में उसके अन्य ग्राम मनोहरपुरा की मुल निवासी होने तथा स्वयं के बीपीएल के निर्धारित 5 अंक नहीं देने बाबद प्रथम अपीलीय समिति जिला पंचायत खरगोन के समक्ष आनलाइन आपत्ति दर्ज़ करायी थी। आपत्तिकर्ता श्रीमति सपना पति रोशन जामले ने चयनित मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त आवेदिका श्रीमति रिनुबाई पति करण जमरे द्वारा स्वयं के मुल निवासी प्रमाण पत्र में ग्राम मनोहरपुरा को बोरूठ कुटरचना कर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने संबंधी भीकनगांव एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल को लिखित शिकायत कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निवेदन किया था। आपत्तिकर्ता श्रीमति जामले ने प्रतिनिधि से चर्चा के जिला स्तरीय अपीलीय समिति पर आरोप लगाते हुए बताया कि निवासी प्रमाण पत्र में ग्राम मनोहरपुरा को ग्राम बोरूठ की कुटरचना कर नियुक्ति पाने का प्रयास करने वाली महिला आवेदिका श्रीमति मुलत: ग्राम मनोहरपुरा की ही निवासी हैं तथा जिला पंचायत सदस्य श्री पुनम जमरे की पुत्रवधू है।

जिला स्तरीय अपीलीय समिति में सुनवाई के बाद भी आदेश नहीं!

अपीलकर्ता श्रीमति सपना पति रोशन जामले ने बताया कि जिला स्तरीय अपीलीय समिति ने मेरे द्वारा ली गई आपत्ति को प्रमाणित पाया है तथा अपील का निर्णय कर श्री संजय भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खरगोन को अंतिम सुची जारी करने के आदेश दिए हैं लेकिन राजनीतिक सांठगांठ के चलते न तो कुटरचना करने वाली आवेदिका श्रीमति रिनुबाई पति करण जमरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और न ही अंतिम मेरिट सूची जारी की है। जबकि अपील निराकरण उपरांत अंतिम सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 2 दिवस में विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रेषित करना तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 1 दिवस में नियुक्त आदेश जारी करना अनिवार्य है।

नन्हे बच्चे देख रहे हैं कार्यकर्ता की राह…

ग्राम बोरूठ की आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज लगभग 100 से अधिक नन्हे मासूम कार्यकर्ता की राह देख रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही तथा राजनीतिक रसूख के कारण आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक -2 कार्यकर्ता की नियुक्त नहीं हो सकी है। आंगनवाड़ी केन्द्र बोरूठ में दर्ज 0 से 6 वर्ष तक के नन्हे – नन्हे बच्चे विगत 1 वर्ष से न केवल प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं बल्कि उनके पोषण आहार सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का समुचित लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। विगत दिनों 17.12.2025 को कलेक्टर भव्या मित्तल ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के समुचित संचालन को लेकर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक अहम् समीक्षा बैठक भी आहूत की है वावजूद इसके शासन के दिशा निर्देशों पर प्रशासनिक लापरवाही तथा राजनीतिक रसूख हावी है!

क्या कहते हैं जवाबदार…

जिला स्तरीय अपीलीय समिति द्वारा संबंधित आपत्तिकर्ता की आपत्ति मान्य की है तथा आदेश की प्रक्रिया हेतु प्रकरण जिला कार्यालय में लंबित है…- राजेश केरावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, भीकनगांव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!