सेंधवा में विराट हिंदू समिति का हिंदू सम्मेलन, माधव बस्ती में आयोजन
पीले चावल देकर आमंत्रण, रामधुन यात्रा और सहभोज के साथ होगा कार्यक्रम

सेंधवा। विराट हिंदू समिति द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे नगर में आवाहन किया जा रहा है। इसी क्रम में माधव बस्ती में यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को पीले चावल देकर सादर आमंत्रित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक समरसता का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 2 तारीख से निरंतर रामधुन यात्रा भी जारी है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

मंचीय कार्यक्रम और सहभोज
मंचीय कार्यक्रम 10 बजे प्रारम्भ होगा और 12 बजे तक रहेगा, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। इसके पश्चात सहभोज रहेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सहभोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी समाजजन एक साथ बैठकर भोजन करेंगे। यह कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति
सह-संयोजक मनोज पालिवाल, निशा शर्मा हैं। कोषाध्यक्ष किरण कुमार सोनी हैं। कार्यक्रम में सचिव के रूप में देवेंद्र कानूनगो, मुकेश चौधरी उपस्थित रहेंगे। विशेष सहयोग सुभाष गोयल द्वारा प्रदान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी हेमंत पालिवाल रहेंगे। संयोजक प्रतीक भावसार ने समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।



