बड़वानी में हुआ जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन

जनोदय पंच। बड़वानी । जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, नगर के जनप्रतिनिधि शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। यह कार्यक्रम आकाशवाणी से प्रसारित होकर आकाशवाणी से जारी दिशा निर्देशो के अनुसार प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों का आगमन उनका स्वागत माँ सरस्वती का पूजन एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण उपरान्त वन्दे मातरम गान गाया गया। रेडियो पर प्रसारित स्वामी विवेकानन्द के भाषण का अंश सुना गया। वही से जारी निर्देशानुसार योग प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की ओर से राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र निकुम द्वारा स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने की प्रेरणा विद्यार्थियो को दी गई।

इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भूपेन्द्र रावत, तहसीलदार श्री जितेन्द्र भावसार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जे.एस.डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान, जिला आबकारी अधिकारी श्री बारोड एवं डीपीसी श्री प्रमोद शर्मा, पी.एम.श्री शासकीय बा. उमावि कं. 2 की प्राचार्य श्रीमती करूणा बैस सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मंच से इस कार्यकम का मागदर्शन खेल अनुदेशक श्री मुकेश मालवीय एवं श्री इन्द्रकुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश गुजराती द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरान्त प्राचार्य सह नोडल अधिकारी (जि.स्त.सूर्य नम) ई.एफ.ए. शासकीय उत्कृष्ट उमावि कं. 1 बड़वानी श्री अनिल मिश्र द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।





