राजपुर: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन के निवास पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, शोक संवेदना व्यक्त की
कासेल पहुंचकर बच्चन परिवार से मिले नगरीय प्रशासन मंत्री, कहा—दुख की घड़ी में सब एक हैं

नगरीय प्रशासन एवं आवास कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार शाम को पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने ग्राम कासेल पहुंचे। उन्होंने बच्चन परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
कासेल पहुंचकर जताई शोक संवेदना
नगरीय प्रशासन एवं आवास कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार शाम को पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास ग्राम कासेल पहुंचे। उन्होंने बच्चन परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में साथ होने का भरोसा दिलाया।

जुलवानिया में हुआ स्वागत
ग्राम कासेल पहुंचने से पहले कैलाश विजयवर्गीय का काफिला जुलवानिया पहुंचा। यहां जिला भाजपा अध्यक्ष अजय यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद विजयवर्गीय ग्राम कासेल के लिए रवाना हुए।
विजयवर्गीय का वक्तव्य
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा में हमारे साथी राजपुर विधायक बाला बच्चन के यहां यह हृदय विदारक घटना हुई है। मैं विशेष रूप से बाला बच्चन के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आया हूं, मेरा कोई दूसरा कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को हम सिर्फ चुनाव के समय मानते हैं, बाकी हम सब एक हैं। साथ ही उन्होंने बाला बच्चन के साथ अपनी पुरानी मित्रता का भी उल्लेख किया।

उपस्थित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय यादव, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, भाजपा नेता अंतर सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, अंजड़ नप अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, वीरेंद्र सिंह दरबार, विजय अग्रवाल, राजेंद्र भावसार, बंटी बंसल, जिला सहकोषाध्यक्ष जीतू यादव, जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नवीन गुप्ता, जुलवानिया मंडल अध्यक्ष गोलू यादव, राजपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा धनगर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



