भोपाल में पीडब्ल्यूडी क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एक क्लर्क को सेवानिवृत्त कर्मचारी से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी को पांच हजार रुपए की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
रिश्वत की मांग और शिकायत
लोक निर्माण विभाग, उप संभाग-2 के वेल्डर पद से दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले स्वत्वों और अन्य भुगतानों की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए विभाग के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी कमलेश मालवीय ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी ने पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपए लेने की बात कही। परेशान होकर दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मंदिर तिराहे पर रंगे हाथ गिरफ्तारी
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद शुक्रवार शाम लोकायुक्त पुलिस ने झरनेश्वर मंदिर तिराहा, 12 दफ्तर के पास कार्रवाई की। यहां कमलेश मालवीय पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम ने मौके से राशि बरामद की और आरोपी को हिरासत में लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी कमलेश मालवीय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधन 2018) की धारा-7 के तहत प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।