
इंदौर क्राइम ब्रांच ने 25 लाख की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी यूपी और बिहार से चरस लाकर इंदौर में बेचता था। उसके साथी मुंबई में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस अब नेटवर्क का विस्तार जानने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
संदिग्ध पर कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की टीम को चित्रगुप्त चौराहा, निपानिया रोड पर संदिग्ध युवक की सूचना मिली। दबिश देने पर आरोपी दीपक कुशवाह, 26, निवासी विजय नगर, इंदौर से 520 ग्राम चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई।
यूपी-बिहार से होती थी सप्लाई
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी यूपी और बिहार से सस्ते दामों पर चरस खरीदता और इंदौर में महंगे दामों पर बेचता था। उसके खिलाफ पहले से ही पांच से छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
नेटवर्क की पड़ताल जारी
मुंबई में साथियों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंदौर में सप्लाई की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए रिमांड पर पूछताछ कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।