सेंधवा में विशेष स्वच्छता अभियान तेज, स्मारकों और पार्कों में चला सफाई अभियान
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा 1 दिसंबर से 3 जनवरी तक विशेष स्वच्छता कैलेंडर लागू

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत शहर में विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत निर्धारित कैलेंडर अनुसार पर्यटक स्थलों, स्मारकों और पार्कों में सफाई, सौंदर्यीकरण और नागरिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
विशेष स्वच्छता अभियान का उद्देश्य
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत सेंधवा शहर में विशेष स्वच्छता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करना और स्वच्छता के प्रति नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना है। यह अभियान नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है।

विशेष स्वच्छता कैलेंडर के तहत गतिविधियां
नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा 1 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक के लिए एक विस्तृत स्वच्छता कार्ययोजना कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि आमजन को अभियान से जोड़ा जा सके।
स्मारकों और पार्कों में विशेष सफाई
अभियान के तहत सोमवार को नगर पालिका की स्वच्छता टीम द्वारा शहर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों, स्मारकों एवं पार्कों में विशेष सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया गया। इस दौरान संबंधित परिसरों की पानी से धुलाई की गई, झाड़ू लगाई गई और कचरा एकत्र कर स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया।
नागरिकों को किया गया जागरूक
सफाई कार्य के साथ-साथ नगर पालिका की टीम ने मौके पर मौजूद नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें और नगर पालिका द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।
अधिकारियों की जानकारी
नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक मोहन धामोने ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं।
पहले भी चल चुके हैं अभियान
इससे पूर्व शहर के जलाशयों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान संचालित किए जा चुके हैं। निजी होटल, स्कूल और बड़े परिसरों में जाकर नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने तथा कचरा सीधे नगर पालिका के वाहन में डालने के लिए प्रेरित किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं
सीएमओ मधु चौधरी ने कहा कि शहरवासियों से अपील है कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। नागरिकों की सहभागिता से ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त किया जा सकता है।



