जयस अध्यक्ष से मारपीट के बाद झिरन्या की दो शराब दुकानों पर भीड़ का हमला, लाखों की शराब क्षतिग्रस्त

खरगोन। दिनेश गीते। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झिरन्या में गुरूवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दोनों शासकीय शराब दुकानों पर 50 से अधिक अज्ञात लोगों ने लाठी और डंडों से अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे लाखों रुपये की शराब की बोतलें क्षतिग्रस्त हो गईं और पूरा परिसर अस्त-व्यस्त हो गया।
इस घटना के पीछे जयस संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बताया जा रहा है। हालांकि ऐसी कोई पुष्टी नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार दोपहर में जयस अध्यक्ष मगन जाधव का ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब ले जाने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया था, इस दौरान जाधव के साथ मारपीट का और शराब दुकान पर हमले की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद जयस अध्यक्ष मगन जाधव ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनसे विवाद के बाद कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिसके चलते संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया।इस घटना के बाद हालात बिगड़े और दोनों शराब दुकानों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर जम कर तोडफोड की।
हमले के बाद मौके पर चैनपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पहुंची। दोनों विभाग अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं ताकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हमला इतना अचानक हुआ कि दुकान के कर्मचारी कुछ समझ ही नहीं पाए। हमलावरों ने कुछ ही मिनटों में दुकानों के शटर तोड़ दिए और अंदर रखी शराब की पेटियों को तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है और हमले में शामिल सभी लोगों की तलाश जारी है। घटना के बाद झिरन्या क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का दावा कर रही है।
चैनपुर थाना प्रभारी जीएस सेमलिया ने बताया कि शराब दुकानों पर अज्ञात लोगों की भीड़ ने किए सामुहिक हमले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। फिलहाल शराब ठेकेदार ने पुलिस थाना में इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।




