खरगोन: भीकनगांव में खेत के बाड़े से बड़ी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त, महिला गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर खेत के बाड़े में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की और मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया।

खरगोन। दिनेश गीते। खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गश्त के दौरान एक खेत के बाड़े में दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी मात्रा जब्त की। मुखबिर सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में मदिरा की विभिन्न पेटियां बरामद की गईं और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
जिला खरगोन में कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश पर सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देशानुसार तथा प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष के मार्गदर्शन में वृत्त भीकनगांव के आबकारी दल ने अवैध शराब बरामदगी की कार्रवाई की। 29 नवंबर 2025 को गश्त के दौरान प्राप्त विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम खोई में आरोपी के खेत में बने बाड़े पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के प्रयोजन से वहां रखी कुल 381.99 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई।
बरामद मदिरा का विवरण और प्रकरण दर्ज
बाड़े से 03 पेटी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, 01 पेटी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की पाव, 04 पेटी गोवा टैंगो जिन, 13 पेटी गोवा व्हिस्की पाव, 02 पेटी लेमाउंट बीयर बॉटल, 07 पेटी लेमाउंट बियर केन और 08 पेटी पॉवर कूल बियर केन जब्त किए गए। वृत्त प्रभारी सार्थक वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर सरस्वती पति पंकज सेन को मौके से गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,85,700 रुपये आंका गया है।
कार्रवाई में आबकारी आरक्षक राधेश्याम मंडलोई, अशोक ज्ञानी, ऋषिकेश मालवीय, आरती बमनिया, रणजीत वर्मा, संतोष आवासे, राजीव डूडवे, मनोहर बुंदेला और रमेश मोर का योगदान रहा।



