किसान मुद्दों पर समाधान की उम्मीद, खलघाट टोल नाके का प्रस्तावित आंदोलन टल सकता

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में गुरूवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला पदाधिकारियों की अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक आयोजित हुई। महांसघ जिलाध्यक्ष मदन मुलेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसानों से जुड़े प्रमुख मुद्दों ऋण मुक्ति, सभी फसलों के उचित दाम, कपास की मॉइश्चर मशीन हटाने, स्लॉट सिस्टम बंद कर टोकन सिस्टम लागू करने तथा प्रति एकड़ 12 क्विंटल कपास को मान्य करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यदि इन समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया 1 दिसंबर से पहले शुरू हो जाती है, तो प्रदेश इकाई से परामर्श के बाद 1 दिसंबर को नेशनल हाईवे स्थित खलघाट टोल नाके पर प्रस्तावित किसान जमावड़ा कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाएगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा, जिला महामंत्री अनिल इस्के, जिला उपाध्यक्ष पिंटू भायल, किशोर राठौड़, जयंतीलाल वुछवारे, लालू काग, तहसील मंत्री राहुल यादव सहित किसान उपस्थित रहे।



