सेंधवाखरगोन-बड़वानी
पानसेमल में आकाशीय बिजली का कहर, किसान के बैल-भैंस की मौत, विधायक ने मौके पर पहुंच लिया जायजा

पानसेमल। लगातार बारिश के बीच पानसेमल तहसील के ग्राम ललवानिया में आसमान से गिरी बिजली ने बड़ा हादसा कर दिया। वज्रपात की चपेट में आकर किसान किशन अमर सिंह सोलंकी के पालतू बैल और भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।
जानकारी मिलते ही विधायक श्याम बड़े तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन से राहत राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके। इस दौरान भाजपा नेता वीपी सिंह सोलंकी, साहेबराव ब्राह्मणे, भोमराज सोलंकी, दारासिंह डूडवे और महेश जोशी भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अमला भी पहुंचा
तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे, विकासखंड पशु चिकित्सक डॉ. इंदरसिंह डोहरे और राजस्व अमला भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन किया और शासन को रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू की। वहीं, शनिवार और रविवार को तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।