MP NEWS खजुराहो रिसॉर्ट फूड पॉइजनिंग मामला: चौथी मौत, सात कर्मचारी अब भी अस्पताल में, खजुराहो में जहरीले भोजन से हड़कंप, खाद्य अधिकारी को नोटिस, एसआईटी गठित
इलाज के दौरान इलेक्ट्रीशियन हार्दिक सोनी की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

खजुराहो | खजुराहो स्थित एक रिसॉर्ट में कथित रूप से जहरीला भोजन खाने के बाद कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। इलाज के दौरान एक और कर्मचारी की मौत के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या चार हो गई है। वहीं सात कर्मचारी अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रिसॉर्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत हार्दिक सोनी (20) की तबीयत भोजन करने के कुछ समय बाद अचानक बिगड़ गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इससे पहले प्रागीलाल कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा और गिरजा रजक की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संदिग्ध जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है। इस घटना में रवि सोनी, दयाराम रैकवार, बिहारी लाल पटेल, रोशनी रजक, गोविंद कुशवाहा और राजकुमारी सहित कुल 11 कर्मचारी बीमार हुए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस सोसायटी से 20-20 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से अतिरिक्त सहायता के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
वहीं अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस एसपी अगम जैन के निर्देश पर एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर सभी तथ्यों के आधार पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।



