बड़वानी; मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु आगामी कार्यक्रम जारी, 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक रहेगी दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि, 21 फरवरी 2026 को होगा अंतिम प्रकाशन

बड़वानी; भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बड़वानी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 23 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची के प्रारूप सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराए जाने की अवधि रहेगी। 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण अवधि रहेगी जिसमें नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन का कार्य किया जाएगा साथ ही गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। समस्त प्रक्रियाओं और जाँच के पश्चात, शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा।
गणना अवधि के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले की चारों विधानसभाओं, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल और बड़वानी में कुल 10,29,537 मतदाताओं के प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूर्ण कर लिया गया है, जो कि कुल लक्ष्य का 94.07 प्रतिशत है। इस प्रक्रिया के दौरान 64,874 प्रपत्र अप्राप्त (Un-collectable ) पाए गए, जिनमें 17,447 मामले मृत्यु के दर्ज किए गए हैं। साथ ही, नो मैपिंग के 4,506 ईएफ ( EFs) प्राप्त हुए हैं। वहीं, 28 अक्टूबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक की अवधि में जिले भर से कुल 2,329 आवेदन प्रारूप-6 प्रारूप-7 और प्रारूप-8 के प्राप्त हुए हैं, जिनमें नए नाम जोड़ने हेतु प्रारूप-6 के 1,041, नाम हटाने हेतु प्रारूप-7 के 185 और सुधार हेतु प्रारूप-8 के 1,103 आवेदन शामिल हैं।



