खरगोन-बड़वानी
ठीकरी: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने गांव-गांव पहुंचकर आंदोलन में शामिल होने का किया आव्हान, 1 दिसंबर के चक्का जाम से पहले खलघाट आंदोलन के लिए तेज हुआ प्रचार अभियान

ठीकरी । सतीश परिहार- रोहित मंडलोई। तहसील के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा आगामी 1 दिसंबर को खलघाट में किए जाने वाले चक्का जाम आंदोलन के लिए किसानों से आव्हान किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर चल रहे इस प्रचार अभियान का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष हेमराज मालवीय कर रहे हैं।
संगठन के सदस्यों ने चार पहिया वाहन के माध्यम से हसनखेड़ी, सेगवाल, कुआं, कांकरिया सहित अन्य गांवों में पहुंचकर किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि ग्राम स्तर पर किया जा रहा प्रचार अभी भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आंदोलन राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। संगठन किसानों की उपज के दाम, एसपी को लेकर लंबित मुद्दों और संपूर्ण कर्ज माफी की मांग सहित अन्य विषयों को लेकर इस आंदोलन का आयोजन कर रहा है।



