बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 5.50 लाख की वेगनार कार बरामद

जनोदय पंच। बड़वानी। थाना बड़वानी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाल ही में हुई कार चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी गई वेगनार कार (कीमत लगभग ₹5,50,000) भी बरामद कर ली गई है।
दिनांक 08 नवम्बर 2025 को फरियादी कैलाश पिता हिरालाल काग (उम्र 33 वर्ष), निवासी साईनाथ कॉलोनी, बड़वानी ने थाना बड़वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी सफेद रंग की वेगनार कार क्रमांक एमपी 09 एएफ-2757 घर के सामने खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वानी में अपराध क्रमांक 805/2025, धारा 305(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह द्वारा प्रकरण की बारिकी से जांच की गई। थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर आरोपी एवं चोरी गई वाहन की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई गई।
टीम द्वारा की गई मेहनत के परिणामस्वरूप आरोपी विशाल पिता पुनमचंद माली (उम्र 23 वर्ष), निवासी माली मोहल्ला, बड़वानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी गई सफेद रंग की वेगनार कार क्रमांक एमपी 09 एएफ-2757 कीमत ₹5.50 लाख जब्त की गई।
विशेष भूमिका
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि राजीवसिंह औसाल, सउनि राजेन्द्र अटौदे, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



