किसानों की मक्का तुलाई में खुली 55 किलो की लूट, हंगामा; तौल कांटा सील, संचालक पर केस दर्ज

पानसेमल में शुभम ट्रेडर्स के संचालक पर अनाज खरीद में बड़े पैमाने पर तौल में हेराफेरी, चोरी और किसानों से खुली लूट का आरोप लगा है। बुधवार सुबह किसान हीरा ठाकुर और जयस संगठन और किसान कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पानसेमल थाने में शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। किसान हीरा ठाकुर, निवासी ग्राम मतराला ने आरोप लगाया कि शुभम ट्रेडर्स, जलगोन रोड, पानसेमल के संचालक पुष्कर नंदलाला मितल अग्रवाल द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे में सेटिंग कर प्रत्येक वाहन से करीब 55 किलो मक्का या कपास की सीधी चोरी की जा रही है।
स्थानीय युवाओं ने भी इस अवैध गतिविधि का खुलासा किया है। जयस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू पटेल ने कहा कि किसानों को योजनाबद्ध तरीके से ठगा जा रहा है, जिस पर तत्काल कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत है। जयस संगठन और किसानों ने ज्ञापन में आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने, शुभम ट्रेडर्स के गोदाम को तुरंत सील करने, तौल संचालक को गिरफ्तार करने और पूरे मामले के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की मांग की है। इसके साथ ही आरोपी की संपत्ति की जांच, अब तक अनाज बेचने वाले किसानों के रिकॉर्ड की जांच और जिलेभर के सभी तौल केंद्रों पर विशेष जांच अभियान चलाने की मांग की गई है। पुलिस ने जांच के बाद दोपहर में शुभम ट्रेडर्स के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
बता दे मंगलवार देर रात में श्री राम जिनिंग में तौल कांटे में गड़बड़ी सामने आने के बाद भारी हंगामा हुआ। किसान हीरा ठाकुर ने इस गड़बड़ी का खुलासा तब किया जब उनकी मक्का का वजन 50 किलो कम बताया गया। विरोध बढ़ते ही सामाजिक संगठन मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति गंभीर होती देख प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार सुनील सिसोदिया तथा मंडी सचिव मौके पर पहुंचे। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद तहसीलदार ने श्री राम जिनिंग का तौल कांटा तत्काल सील कर दिया और आगे की विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
इसके बाद बुधवार सुबह हीरा ठाकुर ने जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सिलदार सोलंकी के साथ पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर एफआईआर की मांग की। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद दोपहर में शुभम ट्रेडर्स के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी मंशाराम बगेन ने बताया कि मामले में शुभम ट्रेडर्स के संचालक शुभम अग्रवाल के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।



