राजपुर ; जल संचय अभियान के तहत नवांकुर निमाड़ फाउंडेशन ने नदी पर किया बोरी बंधान

राजपुर ; मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत नवांकुर निमाड़ फाउंडेशन द्वारा ग्राम नंदगांव में जल संरक्षण को लेकर सराहनीय पहल की गई। संस्था के सदस्यों ने नदी में बहते पानी को रोकने हेतु बोरी बंधान का निर्माण कर जल संचय का कार्य किया।
इस पहल से गांव के किसानों की भूमि में नमी बनी रहेगी, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी, वहीं पशुओं के लिए पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित हो सकेगी।
इस सामाजिक कार्य में जन अभियान परिषद के नवांकुर निमाड़ फाउंडेशन के सचिव राहुल गुप्ता, ग्राम नंदगांव के उपसरपंच दीपक नरगावे, ग्रामीण रविंद्र चौहान, दिलीप मुजाल्दे, शिवम मुलेवा सहित निमाड़ फाउंडेशन के सदस्य बबलु डावर, मुकेश सोराड़ा, अभिषेक मंडलोई, सुनील मुजाल्दे एवं समाज कार्य के छात्रों ने लगभग दो घंटे श्रमदान कर सक्रिय सहयोग दिया और बोरी बंधान का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

इस अवसर पर ग्राम के उपसरपंच दीपक नरगावे ने निमाड़ फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हमेशा जनहित में होते हैं। उन्होंने समाज सेवा में जुटे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
नवांकुर निमाड़ फाउंडेशन के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि संस्था के सदस्य समाज में विकास और उत्थान की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे समाजसेवी प्रयास समाज सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समग्र विकास की अवधारणा को मजबूत करते हैं।



