पानसेमल में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी, विधायक बर्डे ने ली समीक्षा बैठक, बनी रणनीति
विधायक श्याम बरडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनजाति गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा और जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।

पानसेमल में जनजाति गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
पानसेमल विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में विधायक श्याम बरडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खेतिया नगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत मोरतलाई में आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसमें जनपद पंचायत पानसेमल के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य और उनके प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनजाति गौरव दिवस पर होगा ऐतिहासिक आयोजन
बैठक में विधायक श्याम बरडे ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर यह आयोजन जनजातीय अस्मिता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-मांदल के साथ नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री का स्वागत करें। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलना समाज की अस्मिता और सम्मान की रक्षा का मार्ग है।
कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियों का वितरण
बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गईं। प्रत्येक पंचायत में स्वागत, आवागमन व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनसंपर्क कार्यों के लिए टीमों का गठन किया गया।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
बैठक में गोविंद जोशी, कन्हैया जैन, जिला महामंत्री सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष राम सोनवने, खेतिया-पानसेमल मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत महाजन, रामचंद्र सोनीस, प्रकाश जोशी, प्रेम सिंह पटेल, इस्माइल आजाद, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे सहित अनेक सरपंच, जनपद सदस्य और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत को लेकर उत्साह व्यक्त किया और आयोजन को ऐतिहासिक बताया।



