बड़वानी; प्रभारी मंत्री ने किया रोजगार संगी पोर्टल का शुभारंभ, उद्योग एवं रोजगार सम्मेलन में सम्मिलित हुए प्रभारी मंत्री डॉ. टेटवाल

बड़वानी; युवा वर्ग नौकरी के पीछे न भागे बल्कि स्वरोजगार अपनाकर काम करने वाले नही, बल्कि काम देने वाले बने। आज के समय में प्रदेश की सरकार द्वारा अनेक स्वरोजागर योजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें युवाओं को अधिकतम ऋण एवं सब्सिीडी भी दी जा रही है। अतः युवा वर्ग इन योजनाओं का लाभ लेकर एक सफल उद्यमी बने।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने उक्त बाते गुरूवार को पीजी कालेज के सभागृह में आयोजित उद्योग एवं रोजगार सम्मेलन के दौरान कही। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि विगत दो वर्षो में जिले में कुल 356 उद्योग विनिर्माण इकाईयां स्थापित की गई जिसमें 9201 व्यक्तियो को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जिले के नवाचार रोजगार संगी पोर्टल का किया शुभारंभ
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम के दौरान जिले के नवाचार रोजगार संगी पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने बताया कि उक्त पोर्टल जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। इसमें जिले में कार्यरत प्रतिष्ठान, संस्था एवं संचालित उद्योग रजिस्टर्ड है, जो अपने यहां कार्य करने हेतु जिले के युवाओं की भर्ती करेंगे। उक्त पोर्टल पर अभी तक लगभग 2500 आवेदकों ने रोजगार हेतु अपना पंजीयन कराया है। उक्त पोर्टल युवाओं के प्लेसमेंट एवं नौकरी के चयन में भी सहयोग करेगा।
शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के स्टाल का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित ऐसे हितग्राही जिन्होने अपना स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ किया है उनके उत्पादों की लगी हुई स्टाल का भी निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
हितग्राहियों को किया लाभान्वित
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री पप्पू एवं श्री फिरोज खांन को टूल किट का वितरण किया। वही में कालका मोटर्स को इण्डस्ट्रीयल एरिया बड़वानी में एवं आदर्श बेकरी इण्डस्ट्रीयल एरिया पलसूद में भूखण्ड हेतु आवंटन पत्र का भी वितरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के हितग्राहियों को भी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल एवं रोजगार मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमति अश्विनी निक्कू चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय यादव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।



