सेंधवा: सुन्नी दावते इस्लामी का भव्य जलसा, 25 नवंबर को सजेगी नुरानी महफ़िल, मशहूर धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब की विशेष शिरकत

सेंधवा; शहर में 25 नवंबर को सजेगी नुरानी महफ़िल, हिन्दुस्तान के मशहूर धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब का होगा खुसूसी बयान (प्रवचन) सुन्नी इज्तेमा नगर में इतिहास रचने जा रहा है सुन्नी दावते इस्लामी द्वारा “एक दिन सुन्नी इज्तेमा” के नाम से एक विशाल और भव्य कार्यक्रम 25 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर पूरे मुस्लिम समाज में ज़ोरदार उत्साह और रूहानी माहौल बना हुआ है।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि बड़वानी जिले के प्रसिद्ध और सम्मानित उलमा-ए-किराम हिंदुस्तान के मशहूर धर्मगुरु खतिबे आज़म हिंदुस्तान हजरत सैयद अमीनुल कादरी साहब मालेगांव से शिरकत करेंगे। जिनसे मिलने के लिए जिले के प्रतिष्ठित उलेमा-ए-अहले सुन्नत व समाजजन बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
यह पूरा आयोजन सेंधवा शहर के लोकप्रिय उलमा ए अहले सुन्नत हजरत मौलाना मेहमूद आलम अशरफी साहब इमरान नूरी साहब एवं हाफिज असलम अशरफी साहब की कयादत में और सेंधवा शहर की आम मुस्लिम जमात और रज़ा नगर टैगोर बेड़ी मुस्लिम जमाअत की निगरानी में किया जा रहा है। कार्यक्रम टैगोर बेड़ी के पीछे मैदान में 25 नवम्बर मंगलवार को सुबह से शुरू होंगा दोपहर 01 सैय्यद अमीनुल कादरी साहब का बयान (प्रवचन) शुरू हो जाएगा!
तशरीफ़ लाने वाले धर्मगुरु पैगंबर-ए-इस्लाम के जीवन, उनकी शिक्षाओं, और नशे से होने वाले नुकसान पर विस्तृत रौशनियाँ डालेंगे। उम्मीद है कि यह प्रोग्राम क्षेत्र के युवाओं को मानवता, भाईचारा, विकास और सकारात्मक सोच की नई दिशा देगा।
सुन्नी दावते इस्लामी के सिकंदर शेख कादरी ने बताया कि इतने भव्य आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं में नैतिक उत्थान, सामाजिक एकता और इंसानियत की भावना को मज़बूत करना है। इस भव्य आयोजन के लिए कई महीनों से चल रही कोशिशें अब जाकर पूरी हुई हैं जिसके फलस्वरूप सेंधवा को इतना बड़ा धार्मिक एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम मिलने जा रहा है।
सुन्नी दावते इस्लामी सेंधवा के सभी मुबल्लिग ने शहर के सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस रूहानी आयोजन को कामयाब बनाएं और पैगंबर-ए-इस्लाम के संदेश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।



