नया बस स्टैंड चौराहे का नाम प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी चौक और कॉलेज चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा चौक रखने की मांग

जनोदय पंच। सेंधवा। नगर में दो प्रमुख चौराहों के नामकरण और मूर्ति स्थापना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गाडवे और पोरलाल खरते के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक ज्ञापन एसडीएम और एसडीओपी को सौंपा। ज्ञापन में नए बस स्टैंड चौराहे का नाम प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी चौक और वीर शहीद खाज्या नायक शासकीय पीजी कॉलेज के सामने स्थित चौराहे का नाम भगवान बिरसा मुंडा चौकरखने की मांग की गई है। साथ ही, दोनों स्थानों पर मूर्तियों की स्थापना की भी मांग की गई है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा 1995 में नया बस स्टैंड चौराहे का नाम ष्प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी चौकष् प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अब तक वहां इंदिरा गांधी की मूर्ति की स्थापना नहीं हो पाई है। वहीं, कॉलेज के सामने चौराहा प्रतिदिन हजारों विद्यार्थियों और नागरिकों के आवागमन का प्रमुख केंद्र है, जिसे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर ष्भगवान बिरसा मुंडा चौकष् के रूप में नामित किया गया है।
राजेन्द्र गाडवे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा न केवल आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि उन्होंने पूरे राष्ट्र को स्वाभिमान, संघर्ष और एकता का संदेश दिया। उनके नाम पर चौक का नामकरण और मूर्ति की स्थापना समाज में समानता और सम्मान का सशक्त संदेश देगा।
सेंधवा नगर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और यह चारों ओर से आदिवासी अंचलों से घिरा हुआ है। गाडवे ने कहा कि नगर में समय-समय पर महान विभूतियों के नाम पर चौराहों का नामकरण किया गया है, लेकिन आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों और जननायकों के नाम पर किसी भी प्रमुख चौराहे का नामकरण और मूर्ति स्थापना अब तक नहीं की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिलदार सोलंकी, अमित गुर्जर, प्रशांत सेन, सीताराम बर्डे, परसराम सेनानी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
गाडवे ने कहा कि यह कदम न केवल ऐतिहासिक संतुलन की दिशा में होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।



