सेंधवा; दूरस्थ वन क्षेत्र में रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कूल भवन और उप मंडी की मांग
वन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे उठे

सेंधवा ब्लॉक के दूरस्थ वन क्षेत्र में आयोजित कलस्टर अनुश्रवण शिविरों और रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार से जुड़ी समस्याएं रखीं। प्रशासन ने आवेदनों पर कार्रवाई, विभागीय समन्वय और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक सुधार।
कलस्टर अनुश्रवण शिविर और रात्रि चौपाल का आयोजन
कलेक्टर जयति सिंह ने सेंधवा ब्लॉक के दूरस्थ वन क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। शुक्रवार को वरला, बलवाड़ी और धवली क्षेत्र की कुल 46 ग्राम पंचायतों में कलस्टर अनुश्रवण शिविर आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत खोकरी में रात्रि चौपाल भी लगाई गई, जो देर रात तक चली।
सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे
चौपाल में आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी तलब करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
वनग्राम क्षेत्रों की व्यावहारिक कठिनाइयां
डोंगलियापानी निवासी एडवोकेट तारसिंग जाधव ने बताया कि वनग्राम होने के कारण सड़क और पुलिया का अभाव है। गर्भवती महिलाओं को मुख्य मार्ग तक ले जाने के लिए खटिया का सहारा लेना पड़ता है। स्कूली बच्चों को आवागमन में कठिनाई होती है और पूर्व में वाहन खाई में गिरने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
नेटवर्क, बिजली और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं
ग्रामीणों ने नेटवर्क समस्या, अधूरी विद्युत लाइन, आंगनवाड़ी और स्कूल भवनों के अभाव तथा अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या रखी। गुलिया, तुलसिया और बड़डिया सहित कई फलियों में पक्के मार्ग न होने से 800 से अधिक लोग प्रभावित होने की जानकारी दी गई।
मतदान केंद्र, स्कूल भवन और उप मंडी की मांग
पैसा एक्ट अध्यक्ष कुंवरसिंह कन्नौजे ने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्र को मध्य स्थान पर स्थापित करने की मांग रखी। विधायक प्रतिनिधि अमरदीप चौहान ने धवली स्कूल के नए भवन, उप मंडी शुरू करने, अवैध अनाज खरीदी-बिक्री पर रोक और झापड़ीमली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग रखी। कलेक्टर ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।



