बड़वानी; राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन, अतिथियों ने स्वयंसेवकों का किया मार्गदर्शन

बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहिद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके साथ समापन कार्यक्रम औपचारिक रूप से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट श्री अरविन्द जी उपाध्याय रहे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के दिनचर्या ओर भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अपने समय के कैंप के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ आशा साखी गुप्ता मैडम ने सभी स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान किए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों से निरंतर जुड़े रहने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन महोदय डॉ आर. एस. मुजाल्दा सर ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर के सफल समापन हेतु बधाई दी। मॉडल कॉलेज से पधारे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी. एस. मुजाल्दा सर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व निर्माण की सशक्त माध्यम बताते हुए स्वयंसेवकों से अनुशासन, सेवा-भाव और सामाजिक दायित्वों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी एवं शिविर दिनचर्या के विवरण की सराहना की। साथ ही प्राध्यापक डॉ इन्दिरा परमार मैडम ने भी सफल शिविर हेतु आशीर्वचन दिए।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे द्वारा किया गया। संचालन के दौरान अतिथि परिचय प्रस्तुत किया गया। डॉ राजमल सिंह राव द्वारा शिविर की संपूर्ण गतिविधियों एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना चौहान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला मौर्य द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, जिसमें उन्होंने अतिथियों, प्राचार्य महोदय, प्राध्यापकगण, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान शिविर संचालक हिमांशु चौहान, सुमित उटवाल, प्रिया मेंहडा, भूमि खन्ना, ओम केवड़िया, विजय सस्ते, मुस्कान कुमरावत एवं परिधि अजरवानिया आदि स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में निवासी से पधारे डॉ. बी. एस. चौहान, एडवोकेट दीपक चौहान, शिविर स्थल पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, ऑपरेटर एवं पूर्व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।



