सेंधवा: बिजासन घाट पर भीषण टक्कर, टैंकर-पिकअप भिड़ंत में तीन घायल, चार घंटे तक जाम
ग्रामीणों और पुलिस ने संयुक्त रूप से फंसे लोगों को निकाला, क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया गया, देर शाम आवागमन हुआ सामान्य।

बिजासन घाट में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हुए और चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला गया।
सेंधवा शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर बिजासन घाट में गुरुवार दोपहर इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे एक टैंकर ने डबल पुलिया पर आगे चल रहे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गई और उसमें सवार दो व्यक्ति बुरी तरह फंस गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया।

ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से बची जानें
टैंकर पिकअप को टक्कर मारने के बाद नहीं रुका और आगे बढ़कर बिजासन चौकी के सामने खड़े एक ट्रक से जा टकराया। हादसे के बाद अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से पिकअप में फंसे दो लोगों और टैंकर चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

चार घंटे तक ठप रहा यातायात
हादसे के बाद बिजासन घाट पर करीब चार घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। वाहनों में फंसे लोगों को निकालने और रास्ता साफ करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजासन चौकी पुलिस के साथ शहर थाने से भी अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद देर शाम यातायात सामान्य हुआ।




