बड़वानी के शुभम जाट ने रचा इतिहास, लखनऊ में पहले बेयर्ड मैन मॉडल शो में बड़वानी का नाम रोशन

बड़वानी। राजधानी लखनऊ में फैशन जगत का एक ऐतिहासिक और अनूठा आयोजन देखने को मिला, जहां परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड और मैजिशियन प्रोडक्शन के तत्वावधान में पहली बार बेयर्ड मैन मॉडल शो का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में देशभर से मॉडल्स ने शिरकत की, लेकिन बड़वानी जिले के शुभम जाट ने अपनी दमदार रैम्प वॉक और पर्सनैलिटी से खास पहचान बनाई।
कार्यक्रम की फाउंडर पूनम सिंह की इस अभिनव पहल ने न सिर्फ लखनऊ के फैशन इतिहास में नया अध्याय जोड़ा, बल्कि नए और उभरते मॉडल्स को राष्ट्रीय मंच भी दिया। शो में भोजपुरी कलाकार व गायक सांकेत गिरी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, वहीं मालिक-ए-अवध श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी की मौजूदगी ने आयोजन को और भव्य बना दिया।
इस आयोजन की बड़ी उपलब्धि यह रही कि ज्वैलरी ब्रांड प्रमुख रत्नेश अग्रवाल ने देशभर से चयनित बेयर्ड मॉडल्स को अपने ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव ऐड शूट का अवसर दिया। इस सूची में बड़वानी के शुभम जाट का चयन होना जिले के लिए गौरव का विषय रहा। शुभम के साथ मध्यप्रदेश से अभिषेक चंदेल, अमित पटेल, अविश पाटीदार और हरीश राठौर,पंकज राठौर का भी चयन हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ऑर्गेनाइज़र अनूप त्रिपाठी और को-ऑर्गेनाइज़र प्रदीप दिव्यावीर की अहम भूमिका रही। शुभम जाट की इस उपलब्धि ने बड़वानी जिले को फैशन के राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है, जिससे जिले के युवाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिली है।



