बड़वानी: सेगांव में किसान के घर की छत पर लगी आग, दो लाख की ड्रिप पाइप जलकर राख
रात करीब 9 बजे घर की छत पर रखी ड्रिप सिंचाई पाइप में अचानक उठीं लपटें, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू

बड़वानी के पास ग्राम सेगांव में बुधवार रात अचानक आग लगने से एक किसान की दो लाख रुपए मूल्य की ड्रिप सिंचाई पाइप जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बड़वानी। जिले के ग्राम सेगांव में बुधवार रात एक किसान के घर की छत पर रखी ड्रिप सिंचाई पाइपों में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 9 बजे हुई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी पाइप लपटों की चपेट में आ गई।
किसान को भारी आर्थिक नुकसान
जानकारी के अनुसार, किसान सुरेश पिता मांगीलाल काग ने अपने 12 एकड़ खेत में सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली ड्रिप पाइपें घर की छत पर रखी थीं। अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और पूरी सामग्री जलकर राख हो गई। सुरेश ने बताया कि जली हुई ड्रिप पाइप की कीमत दो लाख रुपए से अधिक है।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
आग लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल नगर पालिका को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। सौभाग्य से घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
किसान सुरेश ने प्रशासन से नुकसान का पंचनामा बनवाने और मुआवजे की मांग की है। वहीं, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



