KHANDWA NEWS सदन में गूंजा नकली नोट–आतंकी नेटवर्क और खंडवा–मुंदी रोड का मुद्दा; विजयवर्गीय और मंत्री विजय शाह ने भी दिया समर्थन

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के दौरान जिले की सुरक्षा व सड़क व्यवस्था से जुड़े दो गंभीर मुद्दों को बेहद दमदारी से उठाया। नकली नोट–आतंकी नेटवर्क के बढ़ते खतरे पर उन्होंने खंडवा में पुलिस बटालियन (SAF) की मांग दोहराई, वहीं ध्यानाकर्षण में खंडवा–मुंदी मार्ग को सुधारने की आवश्यकता को सदन के सामने प्रखरता से रखा।
विधायक तनवे ने सदन को बताया कि खंडवा सिमी आतंकियों की गतिविधियों, नकली नोट नेटवर्क और तस्करी मामलों के कारण लंबे समय से संवेदनशील श्रेणी में है। उन्होंने कहा “कुछ ही दिन पहले पेठिया के मदरसे से 20 लाख के नकली नोट बरामद हुए। लगातार आतंकी और अवैध नेटवर्क सक्रिय हैं। सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए खंडवा में बटालियन की जरूरत है। जमीन आवंटित है—बस निर्णय बाकी है।” तनवे के तथ्यों और तर्कों ने सदन का ध्यान खींचा और इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा शुरू हुई।

विजयवर्गीय और विजय शाह ने भी किया समर्थन—‘मांग पूरी तरह जनहितैषी’
गृह राज्यमंत्री के जवाब के बाद
नगरीय प्रशासन संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक तनवे का स्पष्ट समर्थन किया। उन्होंने कहा “खंडवा बेहद संवेदनशील जिला है। कोई भी बड़ा पर्व पुलिस सुरक्षा के बिना संभव नहीं। विधायक महोदया की मांग बिल्कुल उचित है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।”
इसके बाद जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने भी तनवे के तर्कों को सही ठहराया और कहा—
“खंडवा में पुलिस बटालियन की स्थापना निस्संदेह जनहितैषी कदम होगा।” सरकार ने आश्वस्त करते हुए कहा “मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।”
“यह सिर्फ 32 किमी नहीं, पूरे निमाड़–महाराष्ट्र को भोपाल से जोड़ने वाली जीवनरेखा है”
विधायक तनवे ने सदन को बताया कि खंडवा–मुंदी मार्ग केवल स्थानीय सड़क नहीं, बल्कि खंडवा, निमाड़ और महाराष्ट्र को राजधानी भोपाल से जोड़ने वाला 265 किमी का मुख्य कॉरिडोर है। उन्होंने कहा “पूरा मार्ग 265 किमी है, लेकिन सिर्फ 32 किमी खंडवा–मुंदी का हिस्सा खराब होने से पूरे मार्ग का महत्व खत्म हो जाता है।
रोज़ाना हादसे हो रहे हैं, वाहनों का खर्च बढ़ रहा है। यह सड़क मान्धाता विधानसभा की जीवनरेखा है—इसे बनाना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा उपकार होगा।”
सदन में इस विषय पर भी सहमति जताई गई कि सड़क की स्थिति गंभीर है और इसे प्राथमिकता पर लिया जाना चाहिए।
सक्रिय, सजग और क्षेत्रहित की लड़ाई लड़ने वाली विधायक की छवि और मजबूत
सत्र के दौरान दो बड़े मुद्दों—आतंकी नेटवर्क व नकली नोटों पर सुरक्षा मांग तथा खंडवा–मुंदी सड़क पर सार्वजनिक हित की चिंता—को जिस आत्मविश्वास और तैयारी के साथ विधायक कंचन तनवे ने रखा, उससे उनकी सक्रिय, प्रभावी और जनसमस्याओं पर गहन पकड़ रखने वाली छवि सदन में और अधिक मजबूती से उभरी है।
खंडवावासियों के लिए यह सत्र उम्मीदों से भरा रहा एक तरफ सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने का आश्वासन, दूसरी तरफ महत्वाकांक्षी सड़क मार्ग के सुधार पर सरकार का ध्यान आकर्षित।



