सेंधवा
सेंधवा; खाज्या नायक कॉलेज मैदान पर सांसद खेल महोत्सव का दूसरे दिन आयोजन

सेंधवा। खाज्या नायक शासकीय पीजी कॉलेज मैदान में दूसरे दिन मंगलवार को बालिकाओं की कबड्डी खो-खो, रस्साकशी, चेयर रेस, दौड़ प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे भाजपा नेता संजय यादव, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, नपा सीएमओ मधु चौधरी, पार्षद गणेश राठौर, सचिन शर्मा प्रकाश निकुंम नपा उपयंत्री सचिन अलूने, विजय स्वामी नीलेश जैन अंकित गोयल सुनील शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भाजपा नेता संजय यादव, सीएमओ मधु चौधरी और सांसद खेल महोत्सव के विधानसभा संयोजक विवेक तिवारी ने संबांधित कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।




