खरगोन-बड़वानी
बड़वानी। किसान अपनी उपज मण्डी प्रांगण में ही विक्रय हेतु लावे

बड़वानी। समस्त किसान अपनी कृषि उपज को मण्डी प्रांगण में ही विक्रय हेतु लावे, मण्डी प्रांगण में रविवार हाट बाजार एवं सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन निलामी के माध्यम से अपनी उपज पोटलो, वाहन, बैलगाड़ी के माध्यम से विक्रय करें, मण्डी प्रांगण बड़वानी में निलामी कार्य प्रतिदिन चालू रहेगा । सीसीआई द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक वाहन एवं बैलगाड़ी के माध्यम से कपास की खरीदी चालू रहेगी व शनिवार तथा रविवार को सीसीआई द्वारा खरीदी का अवकाश रहेगा । सीसीआई में कपास विक्रय हेतु किसान भाई कपास किसान एप पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है। कपास विक्रय हेतु स्लाट भी कपास किसान एप के माध्यम से बुक कर सकते है।



