सेंधवा; सर्व समाज के युवाओं ने बांग्लादेश के अंतरिम मुखिया का पुतला दहन किया

सेंधवा। सेंधवा के दावल बैडी वरला रोड चौराहा पर सर्व समाज के युवाओं द्वारा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया है । गौरतलब है कि पिछले कई महीनो से बांग्लादेश में वहां के कट्टरपंथी बहुसंख्सियों को द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। यही नहीं एक 3 वर्ष की बालिका को भी कट्टरपंथियों ने मौत के घाट उतार दिया है एसी जानकारी मीडिया से मिल रही है। वही एक छात्र को जिंदा जला दिया है। कहीं धार्मिक स्थानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।अतः हमारी भावना आहत हुई है। इस अवसर पर बालकृष्ण बाविस्कर ने दावल बेडी के सर्व समाज की ओर से संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में मानव अधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा है। बहुसंख्यक कट्टरपंथी अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं। भारत सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है। वह मुकदर्शक बन बैठी है। मानवता के दुश्मन नंगा नाच रहे हैं। इसलिए युवाओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। बांग्लादेश के अंतरिम मुखिया प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया है। मांग की गई कि शीघ्र ही बांग्लादेश पर हमला किया जाए। वहां केअल्पसंख्यकों को बचाया जाए। इस अवसर पर दावल बैडी सहित सेंधवा के विभिन्न क्षेत्रों के युवा उपस्थित थे ।



